- पारिवारिक विवाद में हुआ हमला, घायल की हालत गंभीर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह फाटक के पास एक ऑटो चालक मो. शहंशाह (23) पर चाकू से हमला कर दिया गया. युवक को गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शहंशाह और आरोपी शाहिल के बीच पारिवारिक विवाद था जो अचानक हिंसक हो गया और शाहिल ने चाकू से दो बार वार किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिरसानगर के हनुमान मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
चाकूबाजी के बाद जुगसलाई थाना को मिली सूचना, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घायल शहंशाह जुगसलाई के गौरी शंकर रोड का निवासी है, जबकि शाहिल हिलव्यू एरिया का रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा.