- काम न होने से जनता और दुकानदार परेशान, माले नेता राजेश सिन्हा ने ज्ञापन देने और आंदोलन का किया ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पचंबा फोरलेन निर्माण कार्य में लगातार हो रही सुस्ती को लेकर भाकपा माले के जिला कमिटी सदस्य राजेश सिन्हा ने आगामी शुक्रवार, 4 जुलाई को लाल झंडा लेकर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे झंडा मैदान में सभी सदस्य जुटेंगे और साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक पैदल यात्रा कर जेपी चौक से कल्याणडीह तक जनता को जागरूक करेंगे. इस दौरान दुकानदार, राहगीर और आम जनता को फोरलेन निर्माण में हो रही देरी और उसके कारण हो रही परेशानियों के प्रति जागरूक किया जाएगा. राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह और पचंबा वासियों के बीच बगोदर, राजधनवार और जमुआ के लाल झंडे जैसे जागरूकता का माहौल बनाने का लक्ष्य है. वे आगे कहते हैं कि जहां माले सक्रिय होता है, वहां जनता अपने हक के लिए सड़क पर उतरती है, लेकिन गिरिडीह विधानसभा में जनता और प्रशासन दोनों सुस्त हैं. इस परंपरा को तोड़ना हमारा मकसद है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीएसआईआर-एनएमएल का प्लेटिनम जुबली व्याख्यान, डॉ. वी.के. सारस्वत ने भारत की सामरिक सामग्रियों पर दिया ज्ञानवर्धक व्याख्यान
पचंबा फोरलेन निर्माण में देरी पर जनता में बढ़ी नाराजगी
राजेश सिन्हा ने बताया कि आगामी गुरुवार को वे गिरिडीह के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन भी देंगे, जिसमें फोरलेन निर्माण में हो रही सुस्ती और विभाग की लापरवाही को उजागर किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक, राजनीतिक और जातीय संगठनों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में शामिल हों. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने काम की गति नहीं बढ़ाई और सुधार नहीं किया तो एक सप्ताह बाद आम जनता पूरे फोरलेन सड़क को रोक देगी. गिरिडीह के लोग अब धूल-कणों से परेशान हैं और अब गड्ढों से जूझ रहे हैं. इस कारण स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और दुकानदार सभी असहज हैं. माले के सदस्य बिना किसी बाधा के पैदल और बाइक से इस जागरूकता अभियान को सफल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि काम न होने पर प्रशासन, जनप्रतिनिधि और विभाग जिम्मेदार होंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सकीना होटल में एशियन अस्पताल ने नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
फोरलेन निर्माण में देरी: प्रशासन पर उठे सवाल, जनप्रतिनिधि भी निशाने पर
राजेश सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि झारखंड के मंत्री और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा प्रस्तावित पचंबा फोरलेन एक बेहतरीन परियोजना है, लेकिन डेढ़ साल गुजरने के बाद भी संवेदक और पेटी कॉन्ट्रेक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. विभाग भी इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहा है और अक्सर कमीशनखोरी के आरोपों में घिरा रहता है. जनता को आंदोलन के जरिए जागरूक कर कार्यवाही करवाना जरूरी है. उन्होंने सभी जातीय, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से आग्रह किया कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें ताकि जनता का दर्द प्रशासन तक पहुंचे और काम तेज हो सके. आगामी शुक्रवार को होने वाले इस आंदोलन में शामिल होकर जनता अपनी आवाज़ बुलंद करेगी.