- सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश
- प्रशासन पूरी तरह तैयार, समन्वय के साथ मुहर्रम को शांतिपूर्ण बनाने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर समाहरणालय सभागार कक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने की. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल, अंचल और थाना क्षेत्रों से शांति समिति के सदस्य, प्रबुद्धजन और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हुए. बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि सामाजिक सौहार्द को बनाए रखते हुए पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से की मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना
शांति समिति की भूमिका महत्वपूर्ण, सभी वर्ग करें प्रशासन का सहयोग
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुहर्रम पर्व की तैयारियों की थानावार और अनुमंडलवार समीक्षा की. साफ-सफाई, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की बात प्रमुखता से उठाई गई. उपायुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां अविलंब बैठक कर ली जाए. साथ ही मुहर्रम जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफर और ड्रोन कैमरे के जरिए सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रिकॉर्डतोड़ बारिश से सड़क धंसी, एमजीएम रोड पर आवागमन बाधित
शांति, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए उठाए गए प्रशासनिक कदम
उपायुक्त ने आगे कहा कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में 24×7 निगरानी की जाएगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारी और थाना प्रभारी कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सजग रहें. असामाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट ओपी में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर
संवेदनशील इलाकों में विशेष गश्ती दल तैनात, नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन के साथ बैठक करें और किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या आपत्तिजनक सामग्री पर तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बीएनएस धारा 126 के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही मुहर्रम जुलूस के दौरान आग का खेल, एयरगन आदि पर प्रतिबंध रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा बारीडीह एवं परसुडीह शाखाओं का गठन सम्पन्न
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ड्रोन का उपयोग रूट चार्ट के अनुसार ही किया जाए. अग्निशमन यंत्र, एंबुलेंस तथा बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार लाना अनिवार्य है ताकि जुलूस के दौरान कोई बाधा उत्पन्न न हो. साथ ही सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर समय से पहुंचें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई संभव हो. बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य एवं कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे.