फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के कदमा बाजार मे ज्वेलरी दुकान में ग्राहक बनकर आए युवकों ने लाखों रुपए के सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया और रफू चक्कर हो गए.पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. एक युवक अंगूठी दिखाने के नाम पर दुकान मालिक को फंसाया रहा है. दूसरे युवक ने समय रहते सोने की अंगूठी पर अपना हाथ साफ किया, हालांकि जब दुकान मालिक सामान की गिनती कर रहा था. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ज्वेलरी दुकान मालिक ने इसकी शिकायत करना थाने में तुरंत दी. पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी में कैद तीन युवकों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, गिरफ्तार हुए युवकों ने पुलिस को कहा कि दुकान के मालिक के भाई के कहने पर यह चोरी की गई, फिलहाल पुलिस दुकान मालिक के भाई को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं चोरी की गई सोने की अंगूठी की भी तलाश की जा रही है.