फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह बस स्टैंड के पास सिक्सर यात्री बस में छापेमारी कर पुलिस ने दो लोगों को एक लाख लाटरी टिकट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक मुखिया तियु चाईबासा और दूसरा फोरस चंद्र पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का निवासी है.
दोनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल से लाटरी टिकट झारखंड ला रहे थे. बंगाल से टिकट खरीदने के बाद धनबाद पहुंचे. वहां से जमशेदपुर आने वाली सिक्सर नामक बस के यात्री में जमशेदपुर आए.
मानगो बस स्टैंड पर बस से उतरने के दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि झारखंड में लाटरी की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित है. बावजूद धंधा हर गली मोहल्लों में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है.