फतेह लाइव, रिपोर्टर, (Manprit Singh)
झारखण्ड आंगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम इकाई के द्वारा सोमवार को अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर एक प्रदर्शन रैली निकाली गई. यह जिला मुख्यालय पहुंची, जहां इनके द्वारा जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को मांग पत्र सौंपा गया.
साकची आमबगान मैदान से यह रैली शुरू हुई जो जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन में तब्दील हो गई. इन्होंने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर अपना मांग पत्र भी सौंपा.
इनके द्वारा मुख्य रूप से विगत जनवरी माह से बकाये मानदेय को अविलम्ब निर्गत किये जाने, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मे गैस सिलिंडर एवं उसे रिफिल करने हेतु राशि निर्गत किये जाने, रिटायरमेन्ट बेनिफिट को तीन लाख किये जाने, केंद्रों में बर्तन उपलब्ध करवाये जाने जैसे 11 सूत्री मांग की है. इन्होंने कहा की विगत लगभग आठ महीनों से इन्हे मानदेय नहीं मिला, जिससे अब सभी भुखमरी के कगार में पहुंच गए हैं. ऐसे में अविलम्ब इनके बकाये मानदेय का भुगतान की मांग इन्होंने उठाई है.