- आरपीएफ ने समय पर सहायता पहुंचाकर निभाई मानवता की मिसाल, परिजनों ने जताया आभार
- ऑपरेशन सेवा अंतर्गत आरपीएफ ने फिर पेश की मानवता की मिसाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट ने ऑपरेशन “सेवा” के तहत एक सराहनीय कार्य किया. रांची मंडल के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में प्रिय कुमारी नामक महिला स्टेशन पर पहुंचीं और आरपीएफ के एएसआई सय्यद असीमुद्दीन को सूचित किया कि उनके भाई पिंकू मिस्त्री, जो ट्रेन संख्या 18635 (रांची-शहडोल एक्सप्रेस) के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे थे, को यात्रा के दौरान मिर्गी का दौरा पड़ा है. सूचना मिलते ही एएसआई द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सहयात्रियों से संपर्क स्थापित किया गया और स्थिति की जानकारी साझा की गई ताकि यात्री का ध्यान रखा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले तीन युवक गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप
यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ी, आरपीएफ की सतर्कता से मिली राहत
ट्रेन के लोहरदगा स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ स्टाफ ने पिंकू मिस्त्री को सुरक्षित ट्रेन से उतारा और चिकित्सीय सहायता की पेशकश की. हालांकि, बहन प्रिय कुमारी ने आगे की देखभाल स्वयं करने की बात कहते हुए चिकित्सा सहायता लेने से मना कर दिया. यात्री अपनी बहन के साथ सुरक्षित स्टेशन से रवाना हो गया. इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए परिजनों ने आरपीएफ की टीम—एएसआई सय्यद असीमुद्दीन, महिला स्टाफ कल्पना कुमारी और प्रियका—का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया.