- जिले में भूमि विवादों के त्वरित समाधान हेतु उपायुक्त के निर्देश पर चल रही है प्रभावी पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिले में भूमि संबंधी विवादों के त्वरित और पारदर्शी समाधान के लिए उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरुवार को अंचल-सह-थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को भूमि विवादों के मामलों में शीघ्र न्याय और समाधान उपलब्ध कराना है, जिससे सामाजिक शांति एवं सुव्यवस्था कायम रह सके. आज आयोजित अंचल-सह-थाना दिवस के दौरान कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 9 मामलों का समाधान स्थल पर ही कर दिया गया, जबकि 10 मामलों की प्रक्रिया प्रगति पर है. अब तक इस पहल के अंतर्गत कुल 486 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 328 का सफल निष्पादन हो चुका है और 149 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट और श्रीमद राजचंद्र अस्पताल का एनीमिया के खिलाफ जागरूकता एवं उपचार अभियान
स्थानीय स्तर पर हो रहा विवादों का समाधान, ग्रामीणों में संतोष
इस अभियान के तहत अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और राजस्व कर्मी मौके पर उपस्थित रहकर सभी विवादों की समग्र जांच करते हैं. वे दस्तावेजों की पुष्टि करते हैं और दोनों पक्षों की सहमति से समाधान सुनिश्चित करते हैं. धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी समीर कच्छप ने जानकारी दी कि ग्राम छौईड़ा में सुकलाल हांसदा और एक अन्य पक्ष के बीच खेती को लेकर विवाद था, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से सुलझा लिया गया. इस फैसले पर दोनों पक्षों ने संतोष जताया. अंचल-सह-थाना दिवस अब ग्रामीणों के लिए एक भरोसेमंद समाधान मंच बनता जा रहा है.