फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राष्ट्रीय इंटक कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे टाटा पावर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी. संजीवा रेड्डी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. हाल ही में टाटा पावर कर्मियों के हित में हुए ग्रेड रिवीजन समझौते की जानकारी दी तो ठेका मजदूरों के हक में शुरू हुए कार्यों की जानकारी भी दी.
कंपनी में कैसे स्थायी कर्मियों से लेकर ठेका मजदूरों के हक में काम करना है, उसकी पूरी योजना भी बताई. मजदूर व उसका परिवार कैसे खुशहाल रहे. इस विषय पर भी ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं टाटा पावर में हुए ग्रेड रिवीजन को बेहतर करार देते हुए जी संजीवा रेड्डी ने यूनियन व कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही आगे भी कुछ अलग मिसाल के तौर पर करने का निर्देश भी दिया.