रामगढ़िया सभा का एजीएम संपन्न, केपीएस बंसल ने की अध्यक्षता, बोले सोनिहाल के ज्याकारे से गूंजा हॉल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर रामगढ़िया सभा के प्रधान केपीएस बंसल की अध्यक्षता में एजीएम रविवार को संपन्न हुआ. इसमें सर्वप्रथम सभा के महासचिव ताजवीर कलसी ने मंच का संचालन किया. एडिटर मनदीप सिंह द्वारा अकाउंट पढ़कर सुनाया गया. उसके बाद प्रधान केपीएस बंसल ने रामगढ़िया सभा द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां को बताया.
साथ ही रामगढ़िया सभा के खाली पड़े तीन ट्रस्टियों का चयन भी किया गया. सर्वसम्मति से पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार अमरदीप सिंह को चुना. इस दौरान पूरा हाल बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से गूंजने लग गया.
इस मौके पर तीनों ट्रस्टयों को वर्तमान के दो ट्रस्टी सरदार जसबीर सिंह संधू एवं सरदार देवेंद्र सिंह एवं सभा के प्रधान केपीएस बंसल द्वारा फूलों के गुलदस्तों के साथ उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व ट्रस्टी संता सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, संतोष सिंह संधू, भगवंत सिंह रूबी, जितेंद्र सिंह कई लोग उपस्थित थे.