फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड के ग्राम जगन्नाथडीह/मिर्जागंज के राजीव रंजन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, गांव बल्कि पूरे गिरिडीह का गौरव बढ़ाया है. उनकी इस सफलता से जगन्नाथडीह (गिरिडीह) स्थित उनके आवास पर बधाइ देने वालों का तांता लगा हुआ है. उनकी सफलता पर घर में हर्ष का माहौल है.
यहां बताते चलें कि राजीव रंजन का परिवार तीन पीढ़ियों से समाजसेवा से जुड़ा रहा है. उनके पिता रंजीत कुमार, झारखंड निर्माण आंदोलन के आंदोलनकारी रह चुके हैं और वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष, बीस सूत्री सदस्य एवं ग्राम पंचायत जगन्नाथडीह के मुखिया हैं. वहीं राजीव की माता प्रमिला वर्मा पूर्व मुखिया सह ग्राम प्रधान रह चुकी है, जबकि बड़े भाई डॉ शेखर सुमन महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर में सेवा दे रहे हैं. वहीं छोटा भाई रवि रंजन(M.A), B.Ed है.
बता दें कि राजीव की प्रारंभिक शिक्षा संत अरबिंदो कॉन्वेंट विद्यालय से हुई. उन्होंने 2014 में 10वीं और 2016 में 12वीं पास की. इसके बाद उन्होंने बर्दवान यूनिवर्सिटी (UIT,Burdwan) से 2016-20 सत्र में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. 2020 में राजीव ने Tata Consultancy Services में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में योगदान दिया. 2 वर्षों तक TCS में कार्य करने के बाद 2023 में रिजाइन कर दिया.
इसके बाद 2023 से राजीव सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गए थे. इस दौरान उन्हें कई परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हुआ जैसे JSSC CGL, NABARD, Central CGL आदि। JPSC में यह उनका पहला प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, ताकि वे समाज से सीधे जुड़ सकें और कुछ सकारात्मक बदलाव ला सके. राजीव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादी, माता-पिता, भाई, मित्रों और शुभचिंतकों को दिया. उनकी सफलता पर गिरिडीह जिला के कई अधिकारियों ने उन्हें फोन करके बधाई दी है.