फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर, 14 नंबर लाइन, काशीडीह (भारत ट्रांसपोर्ट के सामने) में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और धूमधाम के साथ सहस्रघट जलाभिषेक एवं भंडारे का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सहस्त्रघट कार्यक्रम मारवाड़ी समाज, काशीडीह, श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर और पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। मुख्य जजमान सुरेश अग्रवाल, श्याम गोयल, राजेश कुमार एवं अमन मिश्रा थे।

इस पावन अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ पर सहस्रघट से जल, दूध, शहद एवं पंचामृत से अभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। मंदिर प्रांगण “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से गूंज उठा, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अनुष्ठान में पश्चिमी के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.

कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी उपस्थित रहे। भंडारे में अनुशासन, सेवा भावना और समर्पण भाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।

इस अवसर पर मुकेश मित्तल ने विशेष रूप से समाज के सभी साथियों, मातृशक्ति, बच्चों और वरिष्ठजनों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि —“ऐसे सफल और भव्य आयोजन समाज के सभी सहयोगियों के बिना संभव नहीं होते। यह एकता, समर्पण और सेवा का साक्षात प्रमाण है, जो हमें हमारी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ता है।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार मिश्रा, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुड्डू, लक्ष्मी नारायण बंसल पप्पू, भोला चौधरी, विमल अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, मनोज चेतानी, विजय गोयल, कैलाश केवलका, निर्मल पटवारी, पवन खंडेलवाल, विजय शंकर खेमका, प्रमोद अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनोज केवलका, संजय शर्मा, राजेश शर्मा, संतोष गोठवाल, अनूप चेतानी, राहुल नरेडी, संगीता शर्मा, राखी शर्मा, गंगा खेमका, रंजू चेतानी, अंशु अग्रवाल, अनुपमा मिश्रा के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं, भक्तगणों और आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।




