फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने स्लैग रोड को जोड़ने वाली हावड़ा ब्रिज के पास जर्जर सड़क पर चिंता व्यक्त करते हुए जुस्को से जल्द निर्माण करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के निर्देश पर कई दशक के बाद सड़क का निर्माण कराया गया था, जिसका लाभ एक बड़ी आबादी को प्राप्त होने लगा था।
यह सड़क भालूबासा, भुईयांडीह, सीतारामडेरा सहित घनी आबादी की जीवन रेखा है। रेलवे स्टेशन, बर्मामाइन जाने हेतू इस सड़क का अधिकांश लोग उपयोग करते हैं। साथ ही रिफ्यूजी कॉलोनी के लोग इस जर्जर सड़क के कारण काफी परेशान है। वर्तमान में गाड़ी तो दूर की बात पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है।
पवन के अनुसार जस्को प्रबधन को जनहित के आलोक में प्रथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण की मांग की। पूर्वी की लोकप्रिय विधायक पूर्णिमा साहू के विधानसभा सत्र के लौटने के उपरांत इस गंभीर समस्या से उनको अवगत कराया जाएगा ताकि जल्द इस सड़क का पुननिर्माण हो सके।