फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जीसू भवन के पास एक लूटपाट की घटना हुई. कपाली निवासी मोहम्मद बिलाल, जो खड़गपुर में मैकेनिक का काम करते हैं, इस वारदात के शिकार बने. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद बिलाल शनिवार रात खड़गपुर से जमशेदपुर लौटे थे. उन्होंने मानगो चौक पर अपने बेटे को उन्हें लेने के लिए बुलाया. रात करीब 1 बजे बेटे का इंतजार करते हुए वह पैदल जीसू भवन के पास पहुंच गए. इसी बीच, बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और बिलाल को रोक लिया.
आरोप है कि बदमाशों ने बिलाल के गले पर चाकू सटा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी जेब की तलाशी ली. बदमाश उनके पास मौजूद पर्स और मोबाइल फोन लूटकर मौके से फरार हो गए. लूट के बाद बिलाल घबराए हुए अवस्था में किसी तरह आजादनगर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
बिलाल ने बताया कि इस वारदात में उनका करीब 20 से 22 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि लूटेरों की पहचान हो सके. आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
इलाके में रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोग भयभीत हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय सुनसान इलाकों में अकेले न घूमें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें.