फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो इलाके में बिजली की आंख मिचोली से इन दिनों जनता त्रस्त है. 24 घंटे में महज आठ घंटे यहां बिजली को लोग देख पा रहे हैं. विभाग की ओर से मिल रहे जवाबों से यह जनता कभी भी अपना आपा खो सकती है. मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह ने स्थानीय नेताओं के प्रति अपना आक्रोश प्रकट किया है.
गुरुद्वारा रोड, मुंशी मोहल्ला, बैकुंठ नगर, पोस्ट ऑफिस रोड, सुभाष कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी आदि क्षेत्र के लोगों ने फतेह लाइव को बताया कि 24 में 8 घंटे ही बिजली मिल रही है. जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं कि काम चल रहा है, लेकिन एक महीने से यह रवैया चल रहा है. काम करने में एक महीने लग रहे, ऐसा क्या काम चल रहा है और कैसे चल रहा है.
बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने बताया कि अब घरों में अनेक समस्या होनी शुरू हो गई है. इसका समाधान नहीं निकाला गया तो जनता इसका जवाब देने के लिए एकजुट हो रही है. इस बाबत वरीय अधिकारियों को भी विभाग की शिकायत की जाएगी अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो.