फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर स्टेशन सेकेंड एंट्री गेट में मंगलवार की रात जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार रात करीब दस बजे पेट्रोल पंप के सामने बस्ती का एक युवक पार्किंग में प्रवेश कर रहा था. उससे शुल्क को लेकर कर्मचारियों का विवाद हो गया. उस वक्त पार्किंग के कर्ताधरता महेश सिंह और मालिक भी वहीं मौजूद थे. उनसे भी बस्ती के युवक की कहा सुनी हो गई.
थोड़ी देर बाद ही बस्ती के लोग पार्किंग में जुट गए और दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. पार्किंग के बाहर डंडा लेकर बैठे कर्मचारी को उन्होंने इतना पीटा कि कमर में खोस कर रखी उसकी शराब की बोतल भी डंडा लगने से टूट गई. महेश सिंह ने बताया कि बस्ती के लोग पार्किंग को जुबली पार्क समझकर घूमने आते हैं. उन्हें रोका गया था, जिसके बाद बस्ती के 20 से 25 लोग आ गए. इस दौरान पुलिस को 23 बार कॉल किया गया, लेकिन 45 मिनट तक पुलिस वहां नहीं आई. अंततः बस्ती के नेता संतोष ने मौके पर आकर मामले को रफा दफा करवाया. हालांकि इस मामले में थाना में किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.
उधर, रात में ही मेन पार्किंग में कीताडीह के ऑटो वाले से विवाद हुआ. रिजर्वेशन काउंटर के सामने लगाए बूम से ऑटो का शीशा चटक गया. इसके बाद ऑटो वाले से पांच हजार रूपये की मांग होने लगी. सुबह तक ऑटो वाला अपने ऑटो को वहां से छुड़ाने के लिए एड़ी चोटी करता रहा.