फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद स्थित बी०आई०टी० सिंदरी में विभिन्न विभाग में कार्यरत प्राध्यापकों की पत्नियों ने बुधवार को परिसर स्थित गेस्ट हाउस में सावन महोत्सव का आयोजन किया। महिलाएं हाथों में मेंहदी रचाएं महोत्सव में शामिल हुई। इस दौरान तरह-तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों डांस, रैंप वाक, गेम, गीत संगीत को आयोजित कर खूब मस्ती की।

सावन महोत्सव में बी०आई०टी० सिंदरी के निदेशक की पत्नी सुजाता राय मुख्य अतिथि थी। उनके आगमन पर बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। सावन महोत्सव में सावन क्वीन डाक्टर देवीना रत्नम बनी।
फैशन क्वीन बनी सुमित्रा हेंब्रम, फर्स्ट रनर अप संजू रोहन और सेकेंड रनर अप सविता नायक रहीं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी शरण, कुमकुम पाण्डेय और मीनाक्षी चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर इति वर्मा, मंजुश्री, प्रो० रेखा झा, श्रीमती हेमा प्रसाद (एडीएम, ला एण्ड आर्डर, धनबाद), रूबी, सुभद्रा ,रश्मि, पूनम, ममता, वैशाली, मुक्ता, रिंकी वर्मा, रीना, विद्या आदि ने सावन के गीत गाए और झूमते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। अंत में राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।


