खिलाड़ियों ने क्लस्टर लेवल,क्लस्टर VIII, झारखंड एथेलेटिक्स मीट में किया शानदार प्रदर्शन
कुल 52 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर किया कब्जा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, मूनिडीह में आयोजित क्लस्टर-VIII एथलेटिक्स मीट में डीएवी पब्लिक स्कूल, सिंदरी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 21 स्वर्ण, 25 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस शानदार प्रदर्शन के बलबूते विद्यालय को रनर-अप ट्रॉफी प्राप्त हुई।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर विद्यालय प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजयी छात्रों को ट्रॉफी व पदकों के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने खेल शिक्षिका शिवानी सिंह और शिक्षक अमित कुमार सिंह व अभिभावकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि”हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह उपलब्धि अर्जित की है। यह हमारे विद्यालय के खेल शिक्षकों की खेल प्रशिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों की लगन का प्रमाण है। डीएवी सिंदरी के छात्रों ने न केवल पदक जीते, बल्कि पूरे क्षेत्र में विद्यालय की पहचान को और सशक्त किया है।”
टीम को प्रशिक्षकों एवं शारीरिक शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया गया, जिसके फलस्वरूप यह ऐतिहासिक सफलता संभव हो सकी।