फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वार्षिक करम महोत्सव की तैयारियों को लेकर कुड़मी सेना की बैठक सोनारी सी पी क्लब में कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत वर्ष आयोजित करम महोत्सव की समीक्षा तथा इसके आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
शैलेन्द्र ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को करम महोत्सव बिष्टुपुर गोपाल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड जदयू के प्रभारी श्रवण कुमार शामिल होंगे.
बैठक में झारखंड आंदोलनकारी उमानाथ झा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो, हराधन प्रमाणिक, गणेश गोप, प्रवीर महतो, सूरज महतो, विष्णुदेव महतो, अजय महतो, प्रेम महतो, विजय महतो, विकास महतो, नीलाम्बर महतो, कार्तिक महतो, देव महतो, प्रशांत महतो सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
कई लोगों को मिलेगा कुड़मी रत्न : अरविंद
इस अवसर पर संगठन के महासचिव सह सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद कुमार महतो ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ करम पूजा से होगा, तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यह आयोजन अपराह्न 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा. महोत्सव के दौरान झारखंड, बिहार, बंगाल एवं ओडिशा राज्यों के सांसदों एवं विधायकों को ”कुड़मी रत्न” प्रदान किया जाएगा. इसके चयन हेतु पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया गया. बताते चलें कि विगत वर्ष कला, पुलिस व प्रशासनिक सेवा, विधि एवं खेल आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को कुड़मी रत्न देकर सम्मानित किया गया था.