फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड-12 में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी. मोहल्ले में खेल रही करीब 6 वर्षीय बच्ची तस्बीह पर अचानक एक कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ता इतनी तेजी से झपटा कि बच्ची खुद को बचा नहीं पाई और उसके चेहरे पर कई जगह गंभीर चोटें आईं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्ता बार-बार चेहरे को निशाना बना रहा था. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत साहस दिखाते हुए बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसका चेहरा खून से भर चुका था. घायल बच्ची को तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसके गाल पर 12 टांके लगाए गए. डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है, हालांकि पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है.
लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से तुरंत कुत्ता पकड़ने की कार्रवाई शुरू करने और रोकथाम के उपाय करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन इससे भी बड़ा हादसा हो सकता है.


