फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम एक घंटा तक हंगामा चला. मौका भी कुछ खास था. स्पेशल चेकिंग. जहां चेकिंग की कोई जरूरत ही नहीं. यहां नेता और पुलिस आपस में भीड़ गए. बड़े बड़े गड्ढे से गुजरते वाहन पुलिस और नेता भरने की जद्द नहीं करते, लेकिन…
खैर, यहां ट्रैफिक पुलिस ने पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार की 1967 गाड़ी नंबर को रोक लिया. पता चला कि उसमें मेनका सरदार के पति विभीषण सरदार और बेटा आशीष सरदार सवार थे. पुलिस ने यहां उनके वाहन के काले शीशे और पार्टी का झंडा उतारने की कोशिश की. पूरा भाजपा महकमा यहां पहुंच गया और एक घंटे हंगामा कर दिया. भाजपाइयों ने ट्रैफिक पुलिस के वाहन को भी कुछ इस कदर खंगाल डाला. बिना कागजात के पुलिस वाहन ऐसे करेंगे तो अपराध बढ़ेगा ही, यह सवाल लोगों के मुंह पर बना हुआ है. बता दें कि ट्रैफिक थाना प्रभारी मधुसूदन डे जिस सरकारी सूमो में सवारी करते हैं उसका इन्शुरन्स और पोलूशन ही फेल है.
वहीं इस दौरान भाजपा नेता बॉबी शर्मा, सुशील सिंह, बंटी वालिया, शशि यादव, ललन यादव, संजय सिंह, धनंजय उपाध्याय आदि मौजूद रहे. इन नेताओं का आरोप था कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के वाहनों पर भी यह कार्रवाई होनी चाहिए. बहरहाल, भाजपा नेताओं के दबाव में पूर्व विधायक के वाहन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी.