फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना में तैनात दारोगा द्वारा स्थानीय दुकानदार को गाली गलौज किये जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. दुकानदार ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को वीडियो भेज कर खेद प्रकट किया. इसके बाद विकास सिंह ने वह वीडियो जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे को भेजते हुए उनसे आग्रह करते हुए तंज कसकर कहा की संभव हो तो सिदगोड़ा थाना में पदस्थापित इस दरोगा साहब को आने वाले 26 जनवरी को ईमानदारी से मेहनत कर रहे खुदरा दुकानदार को मां की गाली देने के लिए मेडल दे दीजिएगा.
विकास सिंह ने कहा कि पूरे जिले में कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है. जहां डेली लाटरी और नशे का सामान पुलिस के शह में ना बिक रहा है, लेकिन पुलिस उन्हें रोकने के बजाय खुदरा दुकानदार जैसे भोली भाली जनता पर अपना रौब झाड़ती फिर रही है. अब एसएसपी पर जमशेदपुर के लोगों की नजर टिक गई हैं कि वह मामले में क्या कदम उठाते हैं.