फतेह लाइव, रिपोर्टर।
आज परसुडीह के पूर्वी हलुदबनी पंचायत अंतर्गत विद्यासागर पल्ली के विभिन्न स्थानों पर डेंगू महामारी बीमारी को देखते हुए पंचायत के तमाम प्रतिनिधियों एवं सेवा ही लक्ष्य संस्था के संयुक्त रूप से क्षेत्र में ब्लीचिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव किया गया। सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया क्षेत्र में डेंगू महामारी बीमारी प्रकोप फैला हुआ है।
भय का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए पूरे क्षेत्र में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है एवं एंटी लारवा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया पानू मुर्मू, बिल्टू सरकार, दीपांकर राय ,मिलन मजूमदार, सोमनाथ मंडल, राजा शर्मा, रूबी, रोमा चौधरी महेश राव सुप्रिया दास सुमित सोनकर सुखलाल छतर रिंकू आदि लोग उपस्थित थे।