फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा में अब सिख समाज का विवाद सुलगने के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. यहां सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह के निर्देश से नोटिस चिपकाया गया है. जिसमें आगामी 7 सितम्बर को समूह संगत को आमसभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. इस आमसभा का विषय गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर विचार एवं संविधान की जानकारी देना रखा गया है. सभी संगत को शाम 4 बजे समय से इस अमसभा में शामिल होने के लिए कहा गया है. इसका प्रमुख विषय यह भी होना चाहिए था कि दो भाईयों के बीच सुलह हो जाये. तांकि सिख समाज को और शर्मिंदगी का एहसास नहीं होना पढ़ें. इस पर भी बहुत लोगों की नजरें टिकी है.

खैर, इसे लेकर शहर के विरोधी गुटों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. कहा जाता है कि बारीडीह हो या सीतारामडेरा, साकची हो या टुईलाडूंगरी गुरुद्वारा सभी जगह अभी तक सीजीपीसी के हस्तक्षेप से विवाद खड़ा हुए थे, जिसकी चर्चा आज भी सिख समाज में गर्म है.
सोनारी के प्रधान तारा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद कुछ दिन चले राजनीतिक घटनाक्रम में उनकी टीम पूरी तरह से कमर कस चुकी है. ट्रस्टी भी अपनी राय सीजीपीसी को दे चुके हैं. इसके बाद वहां कौन गुट भारी पड़ता है यह देखने वाली बात होगी. हालांकि वहां की विरोधी टीम बताती है कि उक्त नोटिस को फाड़ा जा चुका है. इस बाबत सिख राजनीति का नया रुख आने वाले दिनों में देखने लायक होगा. वैसे निशान सिंह के बयान ने भी हलचल मचाई हुई है, तो कुलबिन्दर सिंह बार बार भगवान सिंह की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कुलबिन्दर सिंह मानगो गुरुद्वारा की अनियमतता को बेखौफ उठा रहे हैं.


