फतेह लाइव, रिपोर्टर।
कदमा मेरीन ड्राइव स्थित नीम बाग के पास श्री श्री आनंदेश्वरी काली आश्रम में रविवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट संतोष कुमार आये. आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावना को तो ठेस पहुंचाया ही साथ ही आश्रम के पूजारी श्री छोटा लहरी संत औघड़ 108 से भी अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग एकजुट हो गए और पैदल मार्च करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय जाकर शिकायत भी की. शिकायत पत्र में कहा गया है कि एग्जक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया है.

आश्रम परिसर में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पूजारी को अपमानित किया गया. इस घटना के बाद से मेरीन ड्राइव स्थित आश्रम में अधिकारी के प्रति आक्रोश बना हुआ है. लोग कार्रवाई होने तक आंदोलन करने के मूड़ में हैं. मालूम हो कि यहां जमीन को लेकर कुछ विवाद है, जिसकी जांच करने मजिस्ट्रेट गए थे, जहां यह वाक्या हो गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के यहां से इन्हें जांच किये जाने का आश्वासन मिला है, जिसके बाद औघड़ बाबा और अन्य लोग वहां से वापस लौटे.
