फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती में श्री श्री लक्ष्मी नारायण शिव दुर्गा हनुमान एवं सूर्य मंदिर समिति द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का बुधवार को भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह मजदूर नेता राकेश्वर पांडे उपस्थित थे.
दोनों अतिथियों ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन की शुरुआत की और सभी को पूजा की शुभकामनाएँ दीं. इस दौरान पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इनमें अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा, महामंत्री गंगाधर पांडे, चेयरमैन मदन श्रीवास्तव, संस्थापक नागेंद्र सिंह, चंद्र बदन सिंह, राजकिशोर शाही, मनु शाही, रीपू शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार झा, दरोगा सिंह, राजीव कुमार सिंह, योगी सिह, संजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनमोहन चौबे, राजेश सिंह, पंडित जनार्दन तिवारी छोटू अंकुर और अनु चौबे, मीरा तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे.
यहां पूजा समिति की ओर से साल 2020 से लगातार पूजा का आयोजन किया जा रहा है.


