एक ओर किशोरी का अपहरण, तो दूसरी ओर महिला से मारपीट
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में सुरक्षा की चिंता बढ़ा देने वाली दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में मुंशी मोहल्ला की एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, अपहरण का आरोप आजाद बस्ती रोड नंबर पांच निवासी अरशद अंसारी पर लगा है। किशोरी की मां के आवेदन के आधार पर पुलिस ने सोमवार को अरशद अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अरशद अंसारी की खोजबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही, आरोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया है, ताकि उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही अरशद अंसारी को गिरफ्तार कर किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल, अरशद अंसारी का ठिकाना पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है
दूसरी घटना में मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी हिना खातून के साथ मारपीट की गई। मामले में हिना खातून के आवेदन पर पुलिस ने तीन आरोपियों राजू अहमद, कमरुद्दीन उर्फ बड़ा बाबू और अमन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जा रहा है कि राजू अहमद और कमरुद्दीन सगे भाई हैं।
पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की खोज जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।दोनों मामलों में मानगो थाना की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और मानगो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर भारी चिंता व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच पूरी पारदर्शिता से की जा रही है मानगो थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि कार्रवाई समय पर की जा सके।