फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील लिमिटेड टिनप्लेट डिवीजन के CRM मैकेनिकल मेंटेनेंस में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुई. इस अवसर पर मैकेनिकल मेंटेनेंस विभाग के डिपार्टमेंट हेड धर्मेंद्र कुमार, यूनियन कमेटी मेंबर नवजोत सिंह सोहल एवं पी. रवि शंकर की गरिमामयी उपस्थिति रही.
पूजन विधि पंडित सूत्रीधर मिश्रा द्वारा संपन्न कराई गई तथा जयप्रकाश कुमार ने जजमान के रूप में पूजा-अर्चना का निर्वहन किया. कार्यस्थल के रक्षक भगवान विश्वकर्मा से विभाग की प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि की मंगल कामनाएँ की गईं.
अधिकारी एवं कर्मचारी साथी एकजुट होकर श्रद्धा और उत्साह के साथ इस शुभ अवसर में सम्मिलित हुए. इस मौके पर Executive Incharge उज्जवल चक्रवर्ती, Chief Works सौरज्योति डे तथा Chief CRM उत्तम मिश्रा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.