फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में श्री श्री मां दुर्गा पूजा कमेटी जुगसलाई रेलवे फाटक द्वारा आयोजित भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, रवि शंकर तिवारी, संतोष कुमार सिन्हा, श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु सोनकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.
इस विशेष अवसर पर पूजा कमेटी के पदाधिकारीयो द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह रवि शंकर तिवारी समेत अन्य को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यह पर्व समाज में एकता दृढ़ता और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश देता है. उन्होंने भजन मंडली के सदस्यों के प्रति भी आभार प्रकट किया. भजन संध्या कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ रजक, आर्यन सोनकर, ऋषि तिवारी, मीक्की सोनकर आदि कई लोग सक्रिय थे.