फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के द्वारा यूनियन कार्यालय में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस मनाया गया।
इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद समेत यूनियन के पदाधिकारियों, कमेटी मेंबर्स, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्यों ने दोनों महान विभूतियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी अपने कृत के बदौलत असाधारण हो गये। इन महान विभूतियों का देश प्रेम , दृढ़ता और जुनून ने इन्हें वो पहचान दिलाई जिसका डंका दुनिया में आज भी बज रहा है। हमें बापू और शास्त्री जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपेक्षित बदलाव लाने की पहल करनी चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


