फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी में बीते कुछ दिनों पहले दुर्गापूजा के दौरान अंधविश्वास के चलते गाढ़ाबसा निवासी अजय बासा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है.

घटना की जानकारी मिलने पर सामाजसेवी सह बाराद्वारी देवनगर दुर्गापूजा कमेटी के नए अध्यक्ष रवि जायसवाल आगे आए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में समाज को एकजुट होकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए. स्थानीय लोगों द्वारा रवि जायसवाल के इस संवेदनशील कदम की सराहना की गई है.


