फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में बीते रात नक्सलियों ने आतंक मचा दिया. भाकपा (माओवादी) के करीब दर्जन भर हथियारबंद नक्सली देर रात गांव पहुंचे और एयरटेल के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले लोगों को घरों में बंद रहने की चेतावनी दी, फिर टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कुछ ही देर में टावर धधक उठा और आसपास धमाकों जैसी आवाजें गूंजने लगीं.
घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा कई पोस्टर और पर्चे छोड़े गए हैं, जिनमें “ऑपरेशन कगार” के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह और 15 अक्टूबर को कई राज्यों में “कांड” करने का आह्वान किया गया है.
टावर जल जाने से बहदा और आसपास के इलाकों में मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है. बैंकिंग, यूपीआई और ऑनलाइन कक्षाओं जैसी सेवाएं प्रभावित हैं. ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली पुलिस से लड़ाई जनता पर न थोपें, क्योंकि ऐसी घटनाओं से आम लोगों को ही परेशानी होती है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सुबह घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल बहदा गांव में सन्नाटा और दहशत का माहौल बना हुआ है.


