फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को माता राप्ती के तट पर मां राप्ती की आरती और देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने बताया कि दीपावली भारत की सनातन परंपरा से जुड़ा हुआ एक महान पर्व है.
यह जोश और उल्लास का पर्व है और इसे भारत में प्राय: सभी धर्म और संप्रदाय मिलकर समृद्ध भारत की श्री वृद्धि के लिए मनाते हैं. गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन समाज में अपने योगदान के मद्दे नजर हर वर्ष देव दीपावली का आयोजन करता है, जिसमें मां राप्ती को पूर्ण रूपेण समर्पित समाजसेवी चंद कुमार स्वर्णकार का परिवार का विशेष सहयोग रहता है.
इस आयोजन में पत्रकारों के साथ समाज के सभी वर्ग दीपक जलाकर जीवन दायनी मां राप्ती के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं. देवताओं की दीपावली पर अपने श्रद्धा के दीप जलाते हैं. इस वर्ष 5001 दीपो के जरिए पांच विद्वान ब्राह्मणों के मंत्रोचार के मध्य माता राप्ती की आरती कर घाट को आलोकित करने का प्रयास किया जाएगा. जिसमें सभी आमजन आमंत्रित है.


