फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में भोजपुरी को बढ़ावा देने के साथ साथ परिवारिक गीत को लेकर आ रहे शहर के एक से बढ़कर एक कलाकार उभरते सितारों में से एक है जिनका कल शनिवार को “सरकार चलेला” रंगदारी गीत रिलीज हुआ। इस गीत के पोस्टर रिलीज के उद्घाटनकर्ता समाज सेवी पप्पू सिंह, समाजसेवी राज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा रहे.
अतिथियों ने कहा कि इस तीखा म्यूजिक जेएसआर चैनल पर जो भी गीत रिलीज हो रहे हैं. वह परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं. यह इसकी बड़ी खासियत है. इस गीत में सृस्टि भारती एवम आदित्य नारायण ने मधुर आवाज दी है. वहीं गीत को पत्रकार बिजेन्द्र कुमार ने लिखा है जबकि म्यूजिक बचु बिहारी ने दिया है.
“सरकार चलेला” की शूटिंग में अंकिता सिंह, छोटू सिंह हलचल एवम बिजेन्द्र कुमार ने योगदान निभाया है. शहर के कलाकारों की शूटिंग में पहली प्राथमिकता दी जाती है. कोरियोग्राफ में रोहित कर्मकार एवम सूरज सिंह ने डांस ग्रुप को म्यूजिक की धार में बहाने का काम कराया है. इस यूट्यूब एल्बम को आज फेसबुक इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब के तीखा म्यूजिक जेएसआर चैनल पर टीजर रिलीज कर दिया गया है.
इस तीखा म्यूजिक जेएसआर के कलाकारों ने केक काटकर खुशी मनाई. “सरकार चलेला” सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस एल्बम की शूटिंग में कैमरामैन एवम मिक्सिंग कृष्णा कर्मकार ने किया है. इस तीखा म्यूजिक जेएसआर चैनल के समारोह में सरिता त्रिपाठी, सुनीता पांडेय, टुंपा कुमारी, अंजली कुमारी, कोरियोग्राफर रोहित कर्मकार, सूरज सिंह, रजत व अजय के साथ अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.


