फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में इन दिनों सिख समाज अपने पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को लेकर रंगा हुआ है. हर ओर गुरु की महिमा का गुणगान हो रहा है. कोल्हान के 34 गुरूद्वारे इसमें रंगे हुए है. इसी बीच सिखों की छोटी आबादी वाले गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में भी प्रकाश पर्व की धूम देखने लायक है.

रविवार को यहां प्रकाश उत्सव के आयोजन को लेकर निशान साहेब का चोला बदलने की सेवा की गई. इसमें स्थानीय संगत ने उत्साह के साथ सेवा निभाई. लगातार पिछले दिनों से प्रभातफेरी निकाली जा रही है. सोमवार को यहां श्री अखंड पाठ साहेब के पाठ का आरम्भ होगा. प्रधान लखविंदर सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, नौजवान सभा के तरण आदि समूह संगत इस दिहाड़े की सफलता को लेकर बेहतर करने के लिए सेवा में जुटी हुई है


