फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को गालूडीह मंडल के बाघुड़िया पंचायत में भाजपा का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कूँवर गगराई सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. आपको बता दें कि यहीं झामुमो के दिग्गज सांसद सुनील महतो की हत्या हुई थी.
इस अवसर पर हटिया विधायक एवं पार्टी के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि घाटशिला में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में कार्यकर्ताओं और आम जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हर पंचायत, हर गांव में भाजपा के पक्ष में लहर है. इस बार घाटशिला के मैदान में कमल जरूर खिलेगा.
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की जनता झूठे वादों, भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. जनता अब परिवर्तन चाहती है और वह परिवर्तन भाजपा लेकर आएगी। भाजपा का लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि घाटशिला के सर्वांगीण विकास और युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देने का है।
सम्मेलन में वक्ताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने और हर मतदाता तक भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों को पहुँचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और जीत का विश्वास झलक रहा था।


