फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खेल प्रशिक्षकों और बाल कल्याण से जुड़े लोग शामिल हुए बैठक में
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और चतुर्थ बाल मेला के संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में रविवार को मेले की तैयारियों को लेकर जरूरी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में बाल कल्याण से जुड़े लोग तो शामिल हुए ही, विभिन्न स्कूलों के खेल प्रशिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। 14 से 20 नवंबर तक शहर के बोधि मैदान, गरम नाला, साकची में यह आयोजन होना है। इसको लेकर रोजाना बैठकों का दौर जारी है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ बाल मेले का आयोजन हो रहा है।
बैठक की जानकारी देती हुई मेला आयोजन समिति की मंजू सिंह ने बताया कि इस बार मेले में स्लम बस्ती में रहने वाले वो बच्चे भी हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो किसी विद्यालय में नहीं जाते। यह फैसला बाल आयोग से जुड़े संजय के सुझाव पर आया। राय ने बाल मेला समिति को निर्देशित किया कि ऐसे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर मेले में शामिल कराया जाए।
मंजू सिंह ने बताया कि इस बैठक में 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक/शिक्षकों ने भाग लिया। उन सभी को यह बताया गया कि उन्हें क्या करना है। कुछ खेल प्रशिक्षकों ने बहुमूल्य सुझाव दिये जिन्हें मान लिया गया। बैठक में हर इवेंट पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री राय ने बैठक में कहा कि जो जरूरी उपक्रम करने हैं, वो किये जाएं।
बैठक में इस बात को लेकर विस्तृत चर्चा हुई कि कैसे हर स्कूल के बच्चों को इस मेले में बुलाया जाए। कुछ सुझाव बेहद शानदार थे जिन्हें तत्काल मान लिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चों तक बाल मेला की सूचना देने का फैसला हुआ जिस पर तत्क्षण काम प्रारंभ हो गया। बैठक में चतुर्थ बाल मेला आयोजन समिति के संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह समेत भारी संक्या में लोग मौजूद रहे।


