फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ने खालसा पंथ की माता साहिब कौर जी का जन्म दिहाड़ा रविवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया. इस दौरान रोटरी क्लब द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई. सबसे पहले समूह स्त्री सत्संग सभा ने श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया.

फिर रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह ने गुरबाणी गायन किया और संगत को निहाल किया. इसके अलावे कथावाचक भाई अमृतपाल सिंह ने माता साहिब कौर जी के इतिहास से संगत को अवगत कराया और संगत को गुरु घर से जोड़ने के लिए प्रेरित किया.

सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा द्वारा मौके पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते, महासचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, मीत प्रधान चंचल सिंह, सलाहकार सुरिंदर सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह खालसा एवं रविंदर सिंह, बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह समेत कई गुरुद्वारा कमेटी के प्रधानों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

साथ ही समूह स्त्री सत्संग सभा की प्रधान एवं महासचिव को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया. उपरांत संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर बरताया गया. मंच का संचालन सभा की महासचिव परमजीत कौर ने किया, जबकि समागम की अध्यक्षता प्रधान बीबी रविंद्र कौर ने की. समूह टीम ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया.






