फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिहार चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद भाजपा एक्शन में नजर आ रही है. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई करते हुए उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया है. साथ ङी पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेगी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा.
विदित हो कि चुनाव स् पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बिहार सरकार पर 62,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. बिहार सरकार व अडानीके बीच हुए बिजली आपूर्ति के सौदे में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर हत्या व भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपी भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ भी बयान दिये थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान आने के बाद भाजपा नेताओं ने दूरी बना ली थी. चुनाव के दौरान भी कही वे दिखे नही. मेन स्ट्रीम मीडिया से गायब दिखे. कई चैनलों पर इंटरव्यू देते हुए घोटाले को लेकर आवाज उठायी.


