फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो आजादनगर बागान शाही में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. शनिवार देर रात आज़ादनगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 स्थित वकार अनवर के घर से करीब 4 लाख रुपये के सोने के गहने चोरी हो गए.
परिजनों के मुताबिक घर में सभी लोग मौजूद थे. सुबह उठने पर देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ था. चाबी डाइनिंग टेबल पर पड़ी थी, और अलमारी का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी से सोने का नेकलेस, दो सोने के ईयररिंग्स और एक सोने की अंगूठी गायब थे. गहनों का डिब्बा घर के आंगन में फेंका मिला.

घटना की सूचना आज़ाद नगर थाना को दे दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.



