दीपक सिंह के बयान पर हुआ केस, पांच नामजद आरोपी, अज्ञात कोई नहीं, कहा दहशत फैलाने के लिए चलाई गोली, रॉकी, राहुल सिंह भी नामजद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर जेल से आने के बाद अपराधी सन्नी सिंह उर्फ सन्नी सरदार और उनके सहयोगियों द्वारा तांडव मचाने के मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में आजाद गिरी उर्फ अभिषेक कुमार बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी ने सन्नी सरदार (निवासी पांडे मोहल्ला, नियर आरपी पटेल, स्कूल) को हथियार दिया था, यह खबर फतेह लाइव ने प्रकाशित की थी. यह खबर सच साबित हुई और थाना में दर्ज मामले में पांचवे अभियुक्त के रूप में आजाद गिरी के नाम को भी शामिल किया गया.

शनिवार को हुए पूरी अपराधिक घटना के मामले में गौशाला नाला रोड, पावट मोहल्ला निवासी दीपक सिंह के बयान पर रविवार को मामला दर्ज किया गया है. भुक्तभोगी के अनुसार वह जब रात 10 बजे खाना खाने के बाद आरपी पटेल स्कूल के सामने टहल रहा था. तभी अचानक जेल से बाहर आया सन्नी सरदार, बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक निवासी रॉकी मिश्रा, जुगसलाई छपरैया मोहल्ला का राहुल सिंह उर्फ अंतिम पाई, जुगसलाई नगरपालिका के सामने पानी टंकी रोड का सुजल कुमार गुप्ता आये और गाली गलौज करते हुए बोले तुम बहुत उड़ रहा है आजकल.
हम जब जेल में थे तो तुम कोई मदद नहीं पहुंचाय. बहुत बयानबाजी कर रहा है. जब मैंने कहा कि हमने क्या किया भाई तो सन्नी सरदार ने अचानक अपने कमर से पिस्टल निकाली और बोला कि मेरा नया बॉस बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी आजाद गिरी है. अब जो कभी भी उसके खिलाफ आवाज उठाएगा, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. इसके बाद उसने मेरे को टारगेट करते हुए दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें मैं बाल बाल बच गया. फिर जान बचाते हुए घर भाग गया. मैं डरा हुआ था, जिसके कारण रविवार को घटना की जानकारी थाना को दे रहा हूं. सभी आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. सन्नी सिंह शनिवार को ही जेल से छूटा था और क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है. बहरहाल इस आवेदन पुर जुगसलाई पुलिस ततपरता से जांच कर रही है. फतेह लाइव ने पहले ही खबर लिख दी है कि शनिवार रात को ही सन्नी सरदार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. अन्य की तलाश में छापामारी जारी है.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पांचवे नामजद आरोपी ने अपने फेसबुक से एक बयान जारी किया और बताया है कि इस मामले में उसे घसीटा जा रहा है. वह शहर से बाहर है. इसके बाद एक शादी समारोह में भी उसे लाइव देखा गया. जानकारी के अनुसार सन्नी सरदार सोनारी में टिंकू साव हत्याकांड, जुगसलाई में कांग्रेस नेता पर फायरिंग मामले में जेल की हवा खा चुका है और भी विभिन्न अपराधिक मामलों में उस पर केस लगे हुए हैं. अपराध सूत्रों के मुताबिक सन्नी सरदार ऐसे ही पुलिस को बरगलाने के लिए भी प्रसिद्ध है. सट्टा किंग मनीष सिंह से भी कुछ लगाव बना हुआ है, जो पुलिस जांच का विषय है.


