फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के पास चाईबासा बस स्टैंड के टर्निंग पॉइंट चौक पर मंगलवार सुबह एक ऑटो में अचानक आग लग गई. ऑटो में चालक समेत तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में चलते-चलते स्पार्क हुआ और कुछ ही सेकंड में आग तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते पूरा ऑटो लपटों से घिर गया. मौके पर उपस्थित यात्रियों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोगों ने तत्काल चालक व सवारियों को बाहर निकलने में मदद की. बताया जाता है कि इस दौरान सीएनजी ऑटो में दो जोरदार धमाके भी हुए, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है. यह ऑटो किताडीह निवासी पवन राय चला रहा था. गौरतलब है कि शनिवार को भी टाटानगर स्टेशन के आउट गेट पर खड़ी एक होंडा जैज़ कार में आग लग गई थी।



