फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार गुरमुख सिंह मुखे के चाचा सरदार करनैल सिंह का निधन दोपहर साढ़े बारह बजे अपने ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित आवास में हो गया. उनका पार्थिव शरीर आवास में ही है और रिश्तेदार तथा परिचित लोग शोक जताने तथा दुख बांटने पहुंच रहे हैं.
सरदार गुरमुख सिंह मुखे ने बताया कि बेटा गगनदीप सिंह दुबई में है. चूंकि काफी समय से बीमार चल रहे थे. परिवार ने फैसला किया है कि आज गुरुवार की शाम चार बजे ही अंतिम यात्रा ईस्ट प्लांट बस्ती से शुरू होगी और अग्नि भेंट संस्कार स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में होगा.



