फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के सिंदरी आवासों को खाली कराने के लिए जारी नोटिस के विरोध में आज क्षेत्र में जोरदार जनआक्रोश देखने को मिला. झारखंड बचाओ संग्राम समिति की ओर से दोपहर 3 बजे से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए.
जुलूस डोमगढ़, मनोहरटांड, एसएल-2, रांगामाटी, सहरपुरा और झुग्गी-झोपड़ी बस्ती के निवासियों की भारी भागीदारी के साथ निकला. लोगों ने “चाटानी एकता” का परिचय देते हुए एफसीआईएल प्रबंधन द्वारा भेजे गए अचानक खाली करने के नोटिस का विरोध किया.
समिति के अध्यक्ष कौशल सिंह ने कहा कि “वर्षों से रह रहे परिवारों को अचानक नोटिस देकर बेघर करने का प्रयास पूर्णतः अन्यायपूर्ण और जनविरोधी है. आज का जुलूस इस अन्याय के खिलाफ जनता की एकजुट आवाज है.
स्थानीय सामाजिक संगठनों, नागरिकों और युवाओं ने भी इस शांतिपूर्ण जनआंदोलन में हिस्सा लेकर चिंता व्यक्त की कि यदि समय रहते नोटिस वापस नहीं लिया गया, तो इससे व्यापक सामाजिक असंतोष पैदा होगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए कौशल सिंह ने चेतावनी दी कि “यदि एफसीआईएल प्रबंधन ने अपना नोटिस वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और भी उग्र रूप दिया जाएगा.
आज का यह विशाल जुलूस इस बात का संकेत है कि सिंदरी के लोग अपने घरों और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह से एकजुट हैं.


