फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत भीड़-भाड़ वाले इलाके चौक बाजार के बाटा चौक में उस समय व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया. जब शनिवार को दिनदहाड़े दुकान को खुला देख जेम्स हाउस नाम के दुकान से चोर द्वारा पेटी का ताला तोड़कर लगभग 10 से 12 लाख रुपए के पत्थर (पोखराज) पर हाथ साफ कर दिया गया.
जुगसलाई बाटा चौक में उस समय हड़कंप मच गया. जब जेम्स हाउस दुकान के मालिक और उनका स्टाफ दुकान पर ही मौजूद थे. तभी शौच करने के लिए दुकान का मालिक दुकान से निकला और कर्मचारी भी पड़ोस के एक दुकान पर कुछ सामान लाने चला गया. बाजार में इस तरह से खुला दुकान देखकर मौका पाते ही एक युवक दुकान के अंदर घुसा. उसने दुकान में रखी पेटी का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 10 से 12 लाख रुपए के पुखराज, नीलम, पन्ना जैसे पत्थरों पर हाथ साफ कर दिया और चलता बना. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दिनदहाड़े घटी घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त देखा गया.
दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां उन्हें व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि चौक बाजार में लगातार यह तीसरी चोरी की घटना है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर वे पहुंचे हैं. जांच पड़ताल की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं दुकान मालिक करण सिंह ने भी घटना की जानकारी दी.



