फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जरूरत और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था जीवन द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इनमें अर्ली चाइल्डहुड मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ, मेंस हेल्थ अवेयरनेस मंथ (Movember), नेशनल स्ट्रेस अवेयरनेस डे, वर्ल्ड काइंडनेस डे और इंटरनेशनल सर्वाइवर्स ऑफ सुसाइड डे प्रमुख हैं।
जीवन ने पूरे नवंबर माह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न वर्गों पर केंद्रित जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कीं। इनमें सबसे प्रमुख अर्ली चाइल्डहुड मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ के तहत छोटे बच्चों के भावनात्मक और सामाजिक विकास पर विशेष कार्यक्रम शामिल रहे। विशेषज्ञों ने माता-पिता और शिक्षकों को बताया कि जीवन के शुरुआती वर्षों में बच्चों को सुरक्षित, सहानुभूतिपूर्ण और सहयोगी माहौल देना उनके मानसिक विकास की नींव को मजबूत बनाता है। साथ ही, किसी भी शुरुआती व्यवहारगत बदलाव को समय रहते पहचानने और हस्तक्षेप करने पर भी जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त मेंस हेल्थ अवेयरनेस मंथ के तहत जीवन ने पुरुषों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथक और झिझक कम करने के उद्देश्य से संवाद सत्र और इंटरैक्टिव चर्चाएँ आयोजित कीं। प्रतिभागियों ने कार्यस्थल के तनाव, परिवारिक जिम्मेदारियों और मानसिक थकान जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।
नेशनल स्ट्रेस अवेयरनेस डे और वर्ल्ड काइंडनेस डे के अवसर पर जीवन की टीम द्वारा तनाव प्रबंधन, सकारात्मक व्यवहार, और दयालुता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने जैसे विषयों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए। वहीं इंटरनेशनल सर्वाइवर्स ऑफ सुसाइड डे पर जीवन ने आत्महत्या से प्रभावित परिवारों के लिए भावनात्मक सहयोग सत्र आयोजित किए।
नवंबर भर आयोजित इन गतिविधियों के माध्यम से ‘जीवन’ ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सामुदायिक स्तर पर महत्वपूर्ण चर्चा और समझ बढ़ाने का प्रयास किया। संस्था की यह पहल समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।
जीवन से भावनात्मक सहयोग के लिए कोई भी व्यक्ति 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क कर सकता है। आमने-सामने बातचीत के लिए जीवन आत्महत्या निवारण केंद्र , 25 क्यू रोड, बिष्टुपुर, जमशेदपुर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पहुँचा जा सकता है।


