फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में परसुडीह के रहने वाले सूरज श्रीवास्तव के परिजनों ने कहा की फर्जी तरीके से मेरे बेटे को बिमल पाल ने फंसाने का काम किया है. हम प्रसासन से निष्पक्ष जाँच की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा की बिमल पाल और अन्य साथियों ने सूरज के साथ मारपीट कर गाड़ी जलाने के बात को जबरन कबूल भी कराया और वीडियो भी बनाया.

सूरज के पिता मार्कण्डेय श्रीवास्तव ने कहा कि बिमल पाल से गाड़ी चलाने का पैसा मांगने पर मेरे बेटे को फर्जी तरीके से फंसा दिया गया, ताकि पैसा नहीं मांग सके और मारपीट भी की गई. हम प्रसासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं.
सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि बिमल पाल का हम गाड़ी चलाते थें, लेकिन बिमल पाल ने मुझे कई महीना से पैसा नहीं दिया. जब हम पैसे की मांग करते थें, तो आज देंगे कल देंगे करता था और मेरे साथ झगड़ा और मारपीट करता था और फ़साने का धमकी देता था.
बिमल पाल की मोटरसाइकिल किसी ने जला दी और मेरा नाम फंसा दिया और परसुडीह थाना में मामला भी दर्ज करा दिया. जबरन मुझे बिमल पाल और उसके चार पांच साथियों द्वारा मारपीट भी की गई. मोटरसाइकिल जलाने की बात जबरन कबूल भी कराई गई और मोबाईल से वीडियो भी बनाया गया.


