फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के मेमको मोड़ के समीप स्थित ट्रिनिटी गार्डन आवासीय परिसर में रहने वाले कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल के फ्लैट और धनसार स्थित उनके कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे छापेमारी शुरू की। ईडी की टीम दोनों जगहों पर मौजूद कागजात, लेजर, खाताबही और संपत्ति संबंधी रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात है, ताकि पूरे अभियान को सुरक्षित रूप से संचालित किया जा सके।
सूत्र बताते हैं कि ईडी की यह कार्रवाई कोयला कारोबार में कथित मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी और अवैध आय के स्रोतों की जांच से जुड़ी है। हाल के दिनों में एजेंसी को मनोज अग्रवाल और उनसे जुड़े कुछ कारोबारी नेटवर्क के खिलाफ कई अहम दस्तावेज और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स मिले थे। इन्हीं इनपुट के आधार पर आज की छापेमारी की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले 22 नवंबर को भी ईडी ने धनबाद जिले के कोयला कारोबारी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 18 ठिकानों पर एक साथ रेड मारा था। उस दौरान भी कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे। एजेंसी को शक है कि धनबाद स्थित कुछ कारोबारी समूह अवैध खनन और कोयले की काली कमाई को कानूनी रूप देने के लिए हवाला और शेल कंपनियों का उपयोग कर रहे हैं।


