ट्रस्टियों की हुई घोषणा, अब कमेटी की होगी निगरानी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने टेका मत्था, बोले कैंप कार्यालय खोलकर हर समस्या का करेंगे समाधान, सोमू समेत कई सम्मानित


फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहेब का प्रकाश दिहाड़ा श्रद्धाभाव व धूम धाम से मनाया गया. जहां सुबह में श्री अखंड साहेब के भोग उपरांत एक दिवसीय विशेष कीर्तन दरबार का आगाज हुआ. इस दौरान रबाबी मर्दाना जी के वंशज (18वीं पीढ़ी) भाई दिलीप सिंह पटियाला वाले ने दोनों वेला के दीवान में संगत को नाम रस श्रवण कराया और संगत को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इसके पूर्व सिख स्त्री सत्संग सभा, हजूरी रागी ग्रंथी बाबा रामप्रीत सिंह जी ने भी संगत को गुरवाणी कीर्तन कर निहाल किया. दोनों वेला के दीवान में डेढ़ हजार संगत ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.
इस विशेष मौके पर प्रधान तारा सिंह गिल ने संगत से चुनाव के वक्त किया अपना वादा निभाते हुए ट्रस्टियों को पूनर्रबहाल करते हुए उनके नाम की घोषणा की. इनमें जुस्को टाउन इलेक्ट्रिकल विभाग के पूर्व एडीजी मनमोहन सिंह, न्यूरो सर्जन डॉ हरप्रीत सिंह, होटल मानसरोवर वाले त्रिलोक सिंह, भूपेंद्र सिंह धंजल, गगनदीप सिंह विरदी और पूर्व प्रधान एवं सीआईआई के डायरेक्टर मनमोहन सिंह हैं. प्रधान तारा सिंह ने कहा कि 2010 में गुरुद्वारा से पूर्व कमेटी ने अपनी मनमानी चलाने और लूट खसोट करने के लिए ट्रस्टियों का अस्तित्व समाप्त कर दिया था. चुनावी वादे के तहत पुनः ट्रस्टियों को पूनर्रबहाल किया है. इससे अब गुरुद्वारा कमेटी पर उनकी नजर रहेगी और सभी कार्य पारदर्शी होंगे.
मौके पर दीवान में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू ने हाजरी भरी. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार से मिली जिम्मेदारी को वह बाखूबी निभाएंगे. सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए शीघ्र ही वह जमशेदपुर में कैंप कार्यालय खोलेंगे और टीम बनाकर वह अल्पसंख्यक समाज की भलाई का कार्य करेंगे. इस दौरान उन्हें गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. रांची से आई उनकी टीम को भी सम्मानित किया गया. साथ ही भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, कांग्रेस के परविंदर सिंह, गुरदीप सिंह काके, टिनप्लेट के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह सेमे, मनिफिट के दलजीत सिंह दल्ली, अमरजीत सिंह अम्बे, अवतार सिंह भाटिया, गुलशन सिंह, पत्रकार चरणजीत सिंह समेत प्रतिभागी बच्चों, गुरमुखी, टर्बन क्लास, गतका चलाने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में प्रधान के अलावा महासचिव सुखविंदर सिंह, हरजीत सिंह विरदी, रविंद्र सिंह रवि, गुरप्रीत सिंह, अजीत सिंह आदि का सहयोग रहा.