फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में सुदामडीह ओपी क्षेत्र के मुंगेरी खटाल के पास माइंस के खदान को भरने पहुंचे सीआईएसएफ से जुड़े समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है. सुदामडीह निवासी गौतम सिंह पर आरोप है कि उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया और नेशन टीवी न्यूज़ के पत्रकार मनोज साव के माथे पर पिस्तौल सटाकर गोली मारने की धमकी दी.
घटना के समय कई पत्रकार मौके पर मौजूद थे. घटना के बाद पीड़ित पत्रकार मनोज साव ने सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर अभियुक्त पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
घटना की जानकारी मिलते ही कोयलांचल क्षेत्र के पत्रकार संगठनों में आक्रोश फैल गया. कोयलांचल संवाददाता संघ एवं एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े दर्जनों पत्रकार सुदामडीह थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी शैलेन्द्र जयसवाल उर्फ बंटी ने कहा पत्रकारों को हथियार दिखाकर धमकाना बेहद निंदनीय है. यह प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है. यदि दोषी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा.
एसोसिएशन के प्रमंडल प्रभारी (बोकारो जोन) राजेश कुमार सिंह ने कहा समाचार संकलन के दौरान पत्रकार की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती. आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
कोयलांचल संवाददाता संघ के मुख्तार खान ने कहा पत्रकार समाज के लिए काम करता है, किसी दबाव या धमकी से डरने वाला नहीं है. हम सभी पत्रकार एकजुट हैं और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा.
मौके पर राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सिंह, संयुक्त जिला महासचिव राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनोज शर्मा, मुकेश सिंह, सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.


